बमौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में आने गांव दिदावली के रहने वाले एक युवक की लाश उर नदी में तैरते हुए मिली है। बताया जा रहा है कि युवक मछली पकड़ने के लिए उर नदी में गया था। युवक की लाश दूसरे दिन उर नदी में तैरते मिली। पुलिस ने युवक की लाश का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बामौरकला थाना सीमा में आने वाले गाँव दिदावली में रहने वाले त्रिलोक पुत्र पूरन आदिवासी रविवार की शाम 5 बजे घर से दिदावली डेम के पास उर नदी में मछली पकडने की कहकर निकला था,लेकिन वापस देर रात तक लौटकर नहीं आया था। त्रिलोक के भाई सुल्तान ने बताया कि अब भाई वापस नहीं आया तो हमने त्रिलोक को सब जगह को हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नही चला।
सुबह हुई तो हमने त्रिलोक का वापस नदी के पास तलाश करने की कोशिश की तो 11 बजे डैम के थोड़े नीचे नदी के किनारे पानी में उसकी लाश तैरते हुए दिखाई दी। इस मामले की पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को नदी से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए विवेचना में ले लिया है।