शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा से मिल रही है जहां आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिछोर के कॉलेज चौराहे पर धरना शुरू कर दिया हैं जब आजाद पार्टी के अध्यक्ष से पुछा गया तो उसने बताया कि घटवरा गांव व बघरवारा गांव में दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी लेकिन आज तक पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जबकि आरोपी खुले आम घूमते है
जानकारी के अनुसार पिछोर विधानसभा के अध्यक्ष जसराथ आजाद अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज चौराहे पर धरने पर बैठ गये जब आजाद समाज पार्टी के सदस्यों से उनकी मांग पूछी गयी तो बताया कि 9 माह से पूर्व बघरवारा गांव के रहने वाले मालिक राम जाटव की गोली मारकर हत्या हुई थी जिसकी कोई कार्यवाही नहीं कि गई तथा इसके बाद 3 माह पूर्व ही घटवरा गांव में रामनिवास जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके आरोपी सभी की आंखों के आगे खुलेआम घूम रहे है पर फिर भी उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है पार्टी के अध्यक्ष का कहना है कि हम गरीब किसानों की जान इतनी सस्ती है कि गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और प्रशासन देखकर भी अनदेखी कर देते है हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती