शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक 15 वर्षीय बच्चा अपने गांव में जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था तभी उसका पैर पेड़ से फिसल गया और वह नीचे गिर गया। बच्चे का पैर टूट गया तथा हाथ भी फैक्चर हो गया बच्चे को परिजन तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे का उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी गीवट अमोला का रहने वाला अहिरनवार गुर्जर ने बताया कि मेरा बेटा पुष्पेंद्र गुर्जर बीते दिनों सुबह 9 बजे घर के पास में लगे जामुन के पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए गया हुआ था तभी जामुन तोड़ते समय वह डाली सहित पेड़ से नीचे गिर गया। जिसके बाद उसकी चीख सुन आसपास के लोग पहुंचे, तथा पुष्पेंद्र को तुरंत ही शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पुष्पेन्द्र का पैर टूटा और हाथ फैक्चर बताया हैं। फिलहाल पुष्पेन्द्र का उपचार जारी हैं।