SHIVPURI NEWS - लोकसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी महिलाएं, जल समस्या से जूझ रही है

Bhopal Samachar

विवेक यादव @ दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा में पानी की भीषण समस्या से परेशान महिलाएं बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आईं, उन्होंने कहा कि प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक कोई भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं निकला तो वह लोकसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी।

दिनारा कहते हैं पानी बिन सब सून यही कारण रहा कि करेरा ब्लॉक की दिनारा पंचायत के ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान होकर बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आये।

समस्या से जूझ रही महिलाओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अगर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हम आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे।

दिनारा की रहने वाली सुमन परिहार ने कहा कि हमें अगर पानी नहीं मिले तो हम वोट नहीं करेंगे हमने पंचायत से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को बताया लेकिन पानी नहीं मिला दो महीने से अगर पानी नहीं मिला तो वोट नहीं करेंगे।

इनका कहना हैं
मेरे द्वारा समस्या का हल करने के लिए मोटर खरीदी जा रही है कल तक उनके लिए पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा - सुरेश गुप्ता सचिव दिनारा