SHIVPURI के नटवरलाल के खिलाफ एक ओर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली में शिवपुरी के कॉलोनाइजर राज रियल स्टेट के मालिक राजीव गुप्ता के खिलाफ एक और जमीन के मामले को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। राजीव गुप्ता पर सिटी कोतवाली मे आधा दर्जन से अधिक धोखाधडी के मामले दर्ज हो चुके है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के इंद्रा कॉलोनी सिद्धेश्वर मंदिर के सामने रहने वाले शिवकुमार पुत्र रमेशचंद्र धाकड़ ने कोतवाली में मंगलवार को शिकायती लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायती आवेदन में बताया गया।

शहर में कॉलोनी काटने का काम करने वाले कॉलोनाइजर राजीव पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता ने उससे ग्राम बछौरा में एक जमीन का सौदा करने के नाम पर 28 लाख एडवांस लिए और पूरा सौदा 41 लाख रुपए में तय हुआ था।

इस पूरे सौदे का लिखित एग्रीमेंट हुआ था। बाद में पता चला कि राजीव ने गुपचुप तरीके से वह जमीन किसी दूसरे को बेच दी और अब पैसे भी वापस नहीं कर रहा है।

कोतवाली पुलिस ने राजीव पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कालोनाइजर के खिलाफ अब तक धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।