SHIVPURI NEWS - संभाग का सबसे बडा घोटाला, केवल नोटिस तक सिमटा, अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में

Bhopal Samachar

संजीव जाट @बदरवास। बदरवास जनपद की पंचायतों में संभाग का सबसे चर्चित नरेगा का 15 करोड़ का घोटाले का खुलासा हुआ उक्त घोटाले में छोटे छोटे कर्मचारियों पर तो निलंबित कर रस्म अदायगी कर दी लेकिन इस घोटाले का प्रमुख जिम्मेदार अभी भी अपने पदों पर बैठे हुए है उन्हे महज नोटिस तक ही सीमित रखा है।

मामला बदरवास जनपद पंचायत का है जहां जनपद पंचायत की 21 ग्राम पंचायत इस नरेगा के घोटाले में शामिल है इसमें रोजगार सहायक सचिव पर तो कार्यवाही की गई है लेकिन इस बड़े घोटाले के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की आंच तक नहीं आई है और चुनाव की व्यस्तता बताकर पर्दादारी में जिम्मेदार लगे हुए है।

क्या है बदरवास जनपद पंचायत का नरेगा का 15 करोड़ का घोटाला

बदरवास जनपद पंचायत की 20 ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी योजना के तहत करोड़ों का घोटाला सामने आया है। बदरवास जनपद ब्लाक की बीस पंचायत में बगैर अनुमति के करीब पंद्रह करोड़ रुपए के फर्जी काम करा लिए गए। इसका खुलासा दर्पण पोर्टल पर प्रविष्टियों से हुआ। खास बात यह है कि बदरवास जनपद के सीईओ अरविंद शर्मा की भूमिका इस घोटाले में प्रथम दृष्टया संदिग्ध नजर आती है लेकिन शिवपुरी के जिला प्रशासन ने खुलासे के तीन महीने बाद भी न तो सीईओ के विरुद्ध कोई पुलिस कार्रवाई की है  साथ ही संबंधित पंचायतों के उन रोजगार सहायकों को दंडित किया उन्होंने यह पूरा फर्जीवाड़ा किया है।

चार महीने में जांच के बाद फिर जांच ?

02 जनवरी को जिला पंचायत सीईओ ने जांच दल गठित किया, जिसने अपनी जांच रिपोर्ट में इस घोटाले को प्रमाणित मानकर प्रतिवेदन भी दे दिया। इसके बावजूद अब जिन 09 रोजगार सहायकों को एक तरह से निलंबित किया गया है उनके विरुद्ध नए सिरे से जांच की बात पूरे प्रकरण को कानूनी रूप से उलझाने की कोशिश है। वित्तीय कदाचरण का अपराध इस पूरे मामले में स्वयंसिद्ध है इसके बावजूद जिला प्रशासन न तो सरपंचों के विरुद्ध धारा 40 के तहत पद से हटाने की कार्रवाई कर पा रहा है न ही मामला पुलिस को सौंपा जा रहा जो कि सीधे भादवि की धारा 420 के दायरे में आता है
घोटाला 20 में कार्रवाई 09 पर..!
शिवपुरी जिले की बदरवास जनपद पंचायत की 20 ग्राम पंचायतों में यह घोटाला 20 पंचायत में चिन्हित हुआ बा के है लेकिन कार्रवाई केवल 09 पंचायत  के रोजगार सहायकों पर हुई है ।

जनपद सीईओ को मिला नोटिस पर जांच अभी तक अधूरी

बदरवास जनपद पंचायत के सीईओ अरविंद शर्मा को 15 करोड़ के नरेगा के घोटाले में नोटिस मिला है उसके बाद अभी तक यह कार्रवाई मैच नोटिस नोटिस ताकि जारी है इस बड़े घोटाले में जनपद सीईओ के साथ-साथ बदरवास जनपद पंचायत के सब इंजीनियर भी शामिल है क्योंकि उनकी बगैर सहमति के कोई भी राशि का निकाली नही जाती है वही ग्वालियर संभागायुक्त द्धारा बदरवास जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा को नोटिस से जवाब मांगा गया था अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है

क्या कहते है जिम्मेदार
कार्यवाही लगातार जारी कई सचिव रोजगार सहायक पर कार्यवाही हुई है और जांच जारी है जो भी दोषी है उनके विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही होगी
रविंद्र चौधरी,कलेक्टर शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M