SHIVPURI NEWS - शर्मसार है हम, शिक्षा विभाग आपसी राजनीति में उलझा रहा, MP के 52 जिलों में 51वें पायदान पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल का बीते 24 अप्रैल को घोषित हुए बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के रिजल्ट में प्रदेश में नीचे से दूसरे स्थान पर रहा है,इस परिणाम को दूसरे शब्दों मे लिखे तो आदिवासी क्षेत्रों के रिजल्ट शिवपुरी के शर्मसार करने वाले रिजल्ट से बेहतर रहा है। मप्र के 52 जिलों में शिवपुरी का स्थान 51वें नंबर पर रहा है।

शिवपुरी जिले के दो हाईस्कूल तो ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट शून्य रहा है, जबकि शासकीय गोवर्धन हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट सबसे अधिक खराब रहा। शिवपुरी जिले की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट खराब होने के कारण बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कमजोर रिजल्ट वाले स्कूल प्रभारियों को नोटिस जारी करने की बात कही।

 शिवपुरी जिले का इस वर्ष हाईस्कूल का 13.69 व इंटर का 3.37 प्रतिशत रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में कम रहा। शिवपुरी जिले में इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 55.12 प्रतिशत रहा है, जबकि बीते वर्ष 58.49 फीसदी था, जबकि हाईस्कूल का बीते वर्ष रिजल्ट 57.44 प्रतिशत था, जो इस वर्ष 43.75 फीसदी ही रह गया, यानि हाईस्कूल में 13.69 प्रतिशत रिजल्ट घट गया। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 21223 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 9248 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 9333 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। यानी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही।

जिले में 70 कुल हायर सेकेंडरी स्कूल है

  • 10 से 20 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 01 स्कूल
  • 20 से 30 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 05 स्कूल
  • 30 से 40 प्रतिशत वाले स्केल की संख्या 08 स्कूल
  • 40 से 50 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 08 स्कूल
  • 50 से 60 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 14 स्कूल
  • 60 से 70 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 12 स्कूल
  • 70 से 80 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 12 स्कूल
  • 80 से 90 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 10 स्कूल

शिवपुरी जिले दो हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट 90 से 96 प्रतिशत है,इनमे से शासकीय मॉडल स्कूल शिवपुरी में 71 परीक्षार्थी थे जिसमें से 68 पास हुए है इस प्रकार इस मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 95.77 रहा है।

वही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में 614 बच्चों में से 578 बच्चे पास हुए है स्कूल का रिजल्ट 94.14 प्रतिशत रहा है।

शासकीय गोवर्धन हायर सेकेंडरी स्कूल में 47 बच्चे में सक 39 फैल हो गए केवल 08 बच्चे ही पास हुए है,स्कूल का रिजल्ट 17 प्रतिशत रहा है।

शिवपुरी जिले में हाई सेकेंडरी स्कूल की संख्या 217 है

  • 05 से 10 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 04 स्कूल
  • 10 से 15 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 09 स्कूल
  • 15 से 20 प्रतिशत वाले स्केल की संख्या 19 स्कूल
  • 20 से 25 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 17 स्कूल
  • 25 से 30 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 25 स्कल
  • 30 से 35 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 31 स्कूल
  • 35 से 40 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 22 स्कूल
  • 40 से 45 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 23 स्कूल
  • 45 से 50 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 15 स्कूल
  • 50 से 55 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 12 स्कूल
  • 55 से 60 प्रतिशत वाले स्केल की संख्या 11 स्कूल
  • 60 से 65 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 04 स्कूल
  • 65 से 70 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 06 स्कल
  • 70 से 80 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 08 स्कूल
  • 80 से 85 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 09 स्कूल
  • 85 से 90 प्रतिशत वाले स्कूल की संख्या 04 स्कूल

  • शासकीय हाई स्कूल सुलारखुर्द खनियाधाना के 10वीं क्लास के सभी बच्चे फैल स्कूल का रिजल्ट 00 प्रतिशत रहा।
  • बदरवास के शासकीय हाईस्कूल मुढेरी में 17 बच्चों ने परीक्षा दी थी सभी फैल।
  • शासकीय हाई स्कूल अगरा पोहरी में एक स्टूडेंट पास हुआ है।
  • कोलारस के शासकीय कोटा नाका हाईस्कूल में 4 बच्चे पास हुए है।

कुल मिलाकर शिवपुरी जिले के रिजल्ट शर्मसार करने वाला है। शिक्षा विभाग में साल भर स्कूलो की मॉनिटरिंग करने की खबर आती रही,विधिवत प्रेस नोट भी रिलीज हुए,मीटिंग बैठक ओर गुणवत्ता युक्त शिक्षा के प्रशिक्षण का भी आयोजन हुआ,लेकिन परिणाम शून्य रहा है। शिक्षा विभाग में साल भर विभागीय राजनीति होती रही। जिला शिक्षा अधिकारी की नियम विरुद्ध अपने चहेतों को पद देना साल भरी चर्चा में रहा है,विभागीय आपसी राजनीति और जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली के कारण यह परिणाम रहा है। 
G-W2F7VGPV5M