SHIVPURI NEWS - DEO का निरीक्षण, 03 स्कूलों पर लटके मिले ताले, 03 में 9 शिक्षक थे गैरहाजिर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 1 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। बच्चे भी स्कूल पहुंचने लगे हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों की लापरवाही अब भी जारी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग कर ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को खुद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शिवपुरी विकासखंड के दूरस्थ जंगली क्षेत्रों के आधा दर्जन स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान तीन स्कूलों पर दोपहर 12 बजे ताले लटके मिले, जबकि तीन अन्य स्कूल संचालित तो मिले लेकिन यहां पदस्थ शिक्षकों में से नौ गैरहाजिर थे। डीईओ ने बंद मिले स्कूलों के प्रधानाध्यापक व गैर हाजिर शिक्षकों को तत्काल नोटिस जारी कर दिए हैं और लापरवाहों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये तीन स्कूल मिले बंद
शुक्रवार को डीईओ राठौड़ 12:25 बजे मावि मोहनगढ़ पहुंचे तो यहां ताला लटका हुआ था, जबकि बच्चे स्कूल के दरवाजे पर शिक्षकों का इंतजार करते मिले। इसी तरह 12:45 बजे मावि बिची व 12:50 प्रावि अर्जुन गवां पर ताले झूल रहे थे।

स्कूल खुले पर ये शिक्षक थे गैरहाजिर

इधर शुक्रवार को ही 11:50 बजे मावि गढ़ी बरौद पहुंचे तो स्कूल खुला था लेकिन माध्यमिक शिक्षक रमाकांत भार्गव, श्याम सुंदर शर्मा व आदित्य प्रकाश माथुर अनुपस्थित थे जबकि माध्यमिक शिक्षक बृजेंद्र भार्गव बीएलओ ड्यूटी पर थे। इसी तरह प्रावि बूढ़ी बरौद में स्कूल की प्रभारी उमा जोशी गैरहाजिर मिलीं जबकि प्राथमिक शिक्षक इस्तियाग बेग मिर्जा 2 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद डीईओ हाई स्कूल बूढ़ी बरौद पहुंचे, यहां माध्यमिक शिक्षिका नीरजा पाठक व कमलेश उदैनिया सहित अतिथि शिक्षक अरविंद शर्मा व शीतल शर्मा अनुपस्थित मिले।

इनका कहना है
-शुक्रवार को शिवपुरी विकासखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया, इस दौरान तीन स्कूल बंद मिले जबकि तीन अन्य स्कूल संचालित तो मिले लेकिन यहां पदस्थ कुछ शिक्षक गैरहाजिर थे। सभी को नोटिस जारी कर दिए हैं और जबाब मिलने के बाद नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों के नियमित संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
समर सिंह राठौर,डीईओ शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M