SHIVPURI NEWS - पुलिस ने पकडे यूपी के गांजा तस्कर, 167900 रुपए का गांजा किया बरामद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से मिल रही है। जहां दिनारा पुलिस के द्वारा दो अलग अलग कार्यवाही में तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उसने गांजा जप्त किया जिसकी कीमत लगभग 167900 बताई जा रही है। यह तीनो गांजा तस्कर यूपी के बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव को मुखबिर से सूचना मिली कि छितीपुर की ओर से गांजा तस्करी की सूचना के बाद पिछोर-दिनारा रोड दबरा तिराहे पर छितीपुर तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर चेक किया था। इसी दौरान एक बाइक UP93BR2894 पर सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई थी।

दोनों के बैग में 9 किलो 850 ग्राम बरामद हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 1040500 है। वहीं पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कल्लू उर्फ उदय सिंह पाल पुत्र मुन्नालाल पाल उम्र 28 साल और रमाकांत पाल पुत्र प्रागीलाल पाल 26 साल बताया था, दोनों ही झांसी जिले रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव के रहने वाले हैं।

वही दूसरी कार्यवाही प्रीती ग्लोबल यूनिवर्सिटी शिवपुरी झांसी हाईवे रोड पर शिवपुरी करैरा तरफ से आने वाले वाहनों को रोक चेक किया, दौरान वाहन चैकिंग मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति सीटी 100 मोटरसाइकिल से करैरा तरफ से आता दिखा उक्त मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया तो उक्त मोटरसाइकिल का नंबर UP 93 BP 5716 था व गाडी पर बैठा व्यक्ति जो पीठ पर काले रंग के पिट्ठू बैग टांगे हुए था उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शेर सिंह पुत्र मनीराम पाल उम्र 30 साल निवासी बसाई थाना रक्सा जिला झांसी उ.प्र. का बताया जा रहा है।  

जिसके पिट्ठू बैग को खोलकर चेक किया तो उक्त पिट्ठू बैग में से एक पैकट सेलो टेप लिपटा हुआ व दूसरे पॉलीथिन को उक्त दोनो पैकेट व पॉलीथिन को खोलकर चेक किया तो उसमे सूखा गांजा मिला जिसको इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तौल किया गया तो दोनों पैकेट मे से कुल 05 किलो  890 ग्राम गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 5,88,500/- रुपये करीबन होना पाया गया व आरोपी के कब्जे से एक सी टी 100 मोटरसाइकिल क्र. UP 93 BP 5716  कीमत 50,000 रु. जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना दिनारा संतोष भार्गव, विवेक भट्ट, सोबरन सिंह सिसोदिया,सेवाराम पांडे,दीपक उपाध्याय,हिमांशु चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र लोधी,मनोज यादव ,नंदकिशोर शर्मा,रामपाल जाट,मनीष गोस्वामी, सुरेन्द्र यादव, विशाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।