गुना-शिवपुरी लोकसभा चुनाव: 02 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब एक ही मशीन लगेगी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 04 गुना संसदीय क्षेत्र में प्राप्त हुए नामांकन पत्रों के उपरांत 17 उम्मीदवार थे जिसमें से 22 अप्रैल को दो उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के पश्चात अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
 
गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले विधिमान्य अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस से यादवेंद्र राव-देशराज सिंह,सोशलिस्‍ट यूनिटी सेण्‍टर ऑफ इण्डिया (कम्‍यूनिस्‍ट) से मनीष श्रीवास्तव, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मोहन कैथोरिया,  निर्दलीय हेमंत सिंह कुशवाह तथा निर्दलीय मनमोहन शर्मा,  बहुजन समाज पार्टी से धनीराम, महानवादी पार्टी से कन्छेदी लाल, आजाद समाज पार्टी से करण सिंह, मोहम्मद जावेद अंसारी ने राष्ट्रीय जनसेना पार्टी उम्मीदवार के रूप में, दशरथ सिंह चौहान ने राष्ट्रीय समाज पक्ष, किशनलाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में, राकेश कुमार जैन ने निर्दलीय तथा, महेन्द्र जैन निर्दलीय, गजानंद कुशवाह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

चंद्रजीत सिंह यादव तथा मनोज शिवकुमार मिश्रा द्वारा नाम वापस लिया गया है। जिससे अब 15 प्रत्याशी चुनाव प्रक्रिया में हैं। वही एक ईवीएम में 15 प्रत्याशी के नाम अंकित होते हैं, जबकि 16वां नाम नोटा का होता है,अब दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए है अब 15 प्रत्याशी मैदान है,अब चुनाव में एक ही ईवीएम मशीन का उपयोग होगा,अगर 16 प्रत्याशी भी मैदान में होते तो चुनाव आयोग को 2 ईवीएम मशीनो का उपयोग करना पडता।