पिछोर में आज से राज्यस्तरीय लोकोत्सव,25 जिलों के 300 कलाकार करेंगे लोकनृत्य

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वर्ष 2023-24 का राज्य स्तरीय लोकोत्सव कार्यक्रम 2 एवं 3 मार्च को छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में आयोजित किया जाएगा।

राज्य के विभिन्न अंचलों से आए  विभागीय मान्यता प्राप्त एवं अन्य लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों एवं लोक गीतों की प्रस्तुतियों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसमें 300 कलाकारों द्वारा विभिन्न लोक शैली पर आधारित राई नृत्य, लांगुरिया नृत्य, बधाई नृत्य, विरहा नृत्य, भगोरिया नृत्य, माच नृत्य, काठी नृत्य, गणगौर नृत्य, भवई नृत्य एवं फाग, बैगा, भीली आदि लोकगायन की रोचक प्रस्तुति दी जाएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा 2 मार्च को शाम 5 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पिछोर प्रीतम लोधी करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव उपस्थित रहेंगी, जबकि समापन कार्यक्रम 3 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।