शिवपुरी। खबर जिले के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरा पति मुझे पेट्रोल डालकर जलाने की देता हैं धमकी, और मैं प्रेग्नेंट हूं तब भी वह मुझ पर रहम नहीं करता हैं। बल्कि मारता पीटता रहता हैं, मैं अपने पति से परेशान हो चुकी हूं।
जानकारी के अनुसार निवासी खनियाधाना के ग्राम नदनवारा की रहने वाली अवधेश अहिरवार पत्नी बलबीर पुत्री संग्राम सिंह ने बताया कि मेरा पति बलबीर मेरे साथ मारपीट करता हैं, और साथ ही कट्टा लेकर आसाराम पुत्र जशरथ, सास क्रांति, देवर नरेन्द्र निवासी गोलाकोट पहाड़पुर थाना खनियाधाना मुझे मारने की धमकी देते हैं।
तथा यह लोग मुझे रात में पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी देते हैं, मैं प्रेग्नेंट हूं, और मेरी डिलीवरी भी जल्द होने वाली हैं, इसके बावजूद भी मेरे पति ने मुझसे धक्का दे दिया जिसके बाद मै पत्थर पर जा गिरी। जिससे मेरे पेट में चोट आई हैं और दर्द भी हो रहा हैं मैं इस संबंध मैं कई बार पंचायत के सरपंच से भी शिकायत की हैं,और पंचायत भी कई बार लगाई गई हैं,लेकिन मेरा पति और ससुरालि सुधरने को तैयार ही नहीं हैं। वह मेरा लगाकर शोषण कर रहे हैं।