शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बालापुर के मोड़ पर ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालाक की मौत हो गई वही एक बाइक सवार गंभीर रूप से घयाल हुआ है। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ शहर के आईटीआई क्षेत्र का रहने वाला शेखर कुरैशी पुत्र रफीक मौहम्मद कुरैशी (32) और कृष्णपुरम कॉलोनी का रहने वाला रामकिशन परिहार आज गुरीच्छा गांव में एक टैक्टर सही करने बाइक (एमपी33जेडडी7893) पर सवार होकर निकले थे।
इसी दौरान ग्राम बालापुर की मोड के पास उनकी बाइक में एक ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया था। इस घटना में बाइक चला रहे रामकिशन परिहार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं शेखर कुरैशी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।