शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय विभाग एवं सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्र के जिला प्रमुखों को निर्देश दिए है कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने अपना नाम जिले की मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, उनका माह फरवरी 2024 का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे सभी कर्मियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर प्रमाणीकरण सभी कार्यालय प्रमुखों को देना है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए डाक मतपत्र संबंधी कार्य को सुगम बनाये जाने के लिये आयोग द्वारा ऐसे शासकीय कार्मिक जो अन्य जिलों के निवासी है, परंतु वर्तमान में शिवपुरी जिले में कार्यरत हैं, उनके नाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों के उन मतदान केन्द्रो में शामिल किये जाने है, जहाँ वह निवासरत हैं। सभी को निर्देश जारी किए हैं। समय सीमा में नाम जुड़वाकर प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं।