शिवपुरी शहर के माधव चौक पर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां एक मजदूर को तीन अन्य मजदूरों ने चाकू मार दिए। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ,इस मामले मे सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है जांच कर कर रहे है।
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मजदूर राजू जाटव ने बताया कि वह वेनेगा गांव का रहने वाला है और मजदूरी के लिए शहर आता हैं। गुरुवार रात वह मजदूरी कर माधव चौक पहुंचा था। जहां जीतू, भूरा और मिथुन नाम के तीन मजदूर खड़े थे। तीनों ने शराब पी रखी थी। तीनों ने शराब के लिए पैसों की मांग की थी। जब पैसा देने से इनकार कर दिया। तीनों ने उसके पैसे छीनने का प्रयास करते हुए मारपीट कर दी फिर बाद में एक चाकू से उसके सीने पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी विनय यादव का कहना है कि झगड़े में घायल युवक चाकू की जगह ब्लेड के निशान मिले हैं। घायल का उपचार जारी है। घायल के बयान के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि घायल पर हमला किया गया या फिर झगड़े में घायल ने ही खुद को ब्लेड मार लिए। पुलिस ने एमएलसी कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।