SHIVPURI NEWS - प्रशासन का फेलियर, दो बूथों पर किया गया मतदान का बहिष्कार, पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर तहसील के केरुआ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इसके चलते दो पोलिंग बूथों पर ना के बराबर मतदान हो सका। ग्रामीणों का आरोप था कि पहले ही क्षेत्र में नहर नहीं बनने को लेकर कई बार आवेदन दिए प्रशासन को गए थे।

अभी हमारी ना शासन ने सुनी, ना ही प्रशासन। आज तक नहर बनाने की समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसी के चलते हम सभी केरुआ गांव के ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि हम कोई मतदान नहीं करेंगे जब तक हमारे ग्राम मैं विकास एवं पानी की नहर नही बन जाती

बता दें कि केरुआ गांव दो मतदान क्रमांक 25 और क्रमांक 26 बनाये गए थे। जहां वोटों की संख्या 1583 है। जिसमें 837 पुरुष और 746 प्रदेश की महिला वोटर हैं। मतदान केंद्रों पर मौजूद पीठासीन अधिकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे तक 25 पर 985 वोटों में से 4 वोट और 26 पर 598 वोटों में से मात्र 15 वोट डाले गए हैं। कैरुआ गांव में ग्रामीणों का वोट बहिष्कार का साफ तौर पर असर दिखाई दे रहा है।