SHIVPURI NEWS - गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी की अगवानी कर रहे थे पंच प्यारे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में आज शिवपुरी में आज प्रकाश पर्व को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन रखा है। इन कार्यक्रमों का सबसे आकर्षण केन्द्र रहा नगर कीर्तन। शहर में पूरे हर्षो उल्लास के साथ निकले नगर कीर्तन का कई जगह भव्य स्वागत किया गया।

गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी एक बडी बस में विराजमान थी, जिसकी आगवानी पांच प्यारे कर रहे थे।पांच प्यारों के आगे संगत झाड़ू व पानी का छिड़काव करते हुए वाहे गुरु के जयकारों के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए। खास बात यह रही कि नगर कीर्तन के सबसे अखिरी में ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी, जो सफाई करते हुए आगे बढ़ रही थी। रास्ते में स्टॉल लगाकर तमाम तरह के प्रसाद का वितरण किया गया।

आज नगर कीर्तन दोपहर 3 बजे गुरुद्वारे चौक से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड, कोतवाली, आर्य समाज रोड, कमलागंज, थीम रोड होते हुए होते वापस गुरुद्वारा पहुंचा। इस नगरी कीर्तन में हजारो सिख समाज की महिला और पुरुष नंगे पैर शामिल हुए।