शिवपुरी। शिवपुरी शहर की गायत्री कॉलोनी से एक युवा प्रियांशु शर्मा पुत्र नीरज कुमार शर्मा ने एमबीए की NMAT परीक्षा में शिवपुरी का नाम रोशन किया है, आपको बता दे की प्रियांशु ने इसी माह में यह परीक्षा दी थी जिसमे उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। शिवपुरी में अधिक मात्रा में कोचिंग ना मिलने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑनलाइन की अब परीक्षा में प्रियांशु को काफी अच्छे अंक प्राप्त हुए है।
जब इस मामले में परिवार वालों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रियांशु इस तैयारी के लिए एक दिन में 10 घंटे से 12 घंटे तक पढ़ाई किया करते थे। अब प्रियांशु अपने आगे के एमबीए कॉलेज देखने की तलाश में है जिसके लिए वह अब इंटरव्यू समेत अन्य तैयारी में जुटे है । प्रियांशु ने NMAT की परीक्षा में 194 अंक प्राप्त किये है।