SHIVPURI NEWS- कीडा घुसा आंख में, दो दर्जन से अधिक बार काट कर धसा दिए अपने डंक, डॉ चतुर्वेदी ने किया ऑपरेशन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग सर्जन डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को जिला चिकित्सालय में एक ऐसे 39 साल के फूल सिंह निवासी अगरा पिछोर की आंख का ऑपरेशन करने का मौका मिला जो दर्द से बहुत कराह रहा था। उसकी आंख पूरी तरह से सूजी हुई थी, जब माइक्रोस्कोप से उसका निरीक्षण किया तो पाया कि इसमें तो कंबल कीड़ा जो चिरौल के पेड़ पर पाया जाता है,उसके डंक हैं।

उन्हें निकालने के लिए माइक्रो सर्जरी कक्ष में युवक को ले जाया गया, जहां 15 मिनट की सर्जरी में उसकी आंख से दो दर्जन से अधिक कंबल कीड़े के डंक बाहर निकले। इसकी वजह से अब युवक को आंख में राहत मिल गई है, और वह अब आंख से सुरक्षित देख भी सकेगा।

मरीज की आंख अब सुरक्षित है
आमतौर पर सामान्य आंखों की बीमारी के मरीज तो रोज आते हैं, लेकिन इस तरह के मरीज डॉक्टर के लिए एक चैलेंज होते हैं। हमने 15 मिनट की सर्जरी में कंबल कीड़े के 2 दर्जन से अधिक डंक को निकाला है, मरीज की आंख अब सुरक्षित है। -
डॉ गिरीश चतुर्वेदी,नेत्र सर्जन,जिला चिकित्सालय शिवपुरी