SHIVPURI NEWS - प्रिंसिपल अशोक जैन को ​कमिश्नर ने किया सस्पेंड, 44 लाख के खरीदी काण्ड में फंसे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी में पूर्व एपीसी अशोक कुमार जैन को संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जैन पर यह कार्रवाई उनके कार्यकाल के दौरान की गई वित्तीय अनियमितता को लेकर की गई। दरअसल संभाग आयुक्त द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार अनुसार कलेक्टर और जिला मिशन संचालक द्वारा अवगत कराया कि एपीसी एकेडमिक अशोक कुमार जैन द्वारा पद पर रहते हुए दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया।

शिक्षा केंद्र द्वारा 2 जुलाई 2021 को छात्रावास के लिए 44 लाख 50 हजार रुपए की राशि आई। जिसमें छात्रावास में पदस्थ वार्डन को जैम पोर्टल के माध्यम से सामग्री खरीदनी थी, लेकिन खरीदी प्रॉपर नहीं मिली। समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टि दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की इस संदर्भ में जब एपीसी अशोक जैन जो वर्तमान में प्रधानाध्यापक है का वर्जन चाहा तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हो सका। वही डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि उनके निलंबन का आदेश मंगलवार शाम को कमिश्नर साहब ने जारी किया है।