SHIVPURI NEWS- युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, कलेक्टर लेंगें गीता पब्लिक स्कूल में बैठक

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र शासन द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में 18 से 29 साल के युवाओं को छात्र प्रशिक्षार्थी के रूप में विभिन्न प्रतिष्ठानों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। योजना में छात्र प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन 15 जून से प्रारंभ होगा।

इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों में शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। योजना को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे गीता पब्लिक स्कूल में बैठक आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिले के सभी हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्यों को अनिवार्य रूप से 11:30 बजे तक बैठक स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी जिले के सभी प्राचार्यों को मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना पर निर्देशित करेंगे, साथ ही हाल ही में घोषित एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम की समीक्षा भी करेंगे। डीईओ ने सभी प्राचार्यों को उक्त बैठक में आवश्यक जानकारी के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
G-W2F7VGPV5M