एक्सरे ललित मुदगल शिवपुरी। विकासखंड बदरवास के सरकारी स्कूलों में राज्य शिक्षा केन्द्र से एस.एम.सी. के खातों में विद्यालयों के मैनेजमेंट एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने हेतु शाला कंटीजेंसी राशि जारी की गई थी। जिसे व्यय करने का अधिकार शाला के प्रधान शिक्षक एवं एक अन्य शिक्षक को था। लेकिन बी.आर.सी.कार्यालय बदरवास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों से OTP पूछकर कंटीजेंसी राशि का चिन्हित फर्मों को भुगतान कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घोटाला आधे करोड़ रुपए से अधिक का है। जांच के नाम पर मामला लटका दिया गया है।
इस मामले की खुलते ही डीपीसी कार्यालय ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी बना दी थी इस जांच कमेटी ने यह जांच करते समय यह प्रश्नावली बनाई थी
जांच कमेटी ने शिक्षक से बायान इन जांच प्रश्नावली से उत्तर लिए थे
दिनाक: 25 फरवरी 2023
आपका नाम क्या है:जगदीश सिंह यादव शिक्षक
संस्था का नाम:शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीरोंठ
प्रश्न: क्या आपको PFMS का प्रशिक्षण दिया गया अथवा नहीं यदि दिया गया तो किस स्थान पर किस दिनांक को
उत्तर:नहीं
प्रश्न:क्या सत्र 2022—2023 के शाला प्रबंधन समिति को प्रदाय राशि के संबंध में बताया गया या नहीं
उत्तर:नही
प्रश्न:आपके द्धारा शाला संचालन हेतु क्या सामग्री क्रय की गई
उत्तर: हां लेकिन भुगतान नही किया गया
प्रश्न: क्रय की गई तो फर्म का नाम एवं देयक क्रमांक राशि एवं दिनांक व सामग्री का विवरण
उत्तर:जैन स्टेशनरी स्टोर खतौरा
प्रश्न: फर्म को सामग्री के देयक का भुगतान आपके द्वारा किया गया है या नहीं
उत्तर:नहीं
प्रश्न:क्या आपको बीआरसी कार्यालय बदरवास के द्वारा पोर्टल का यूजर पासवर्ड प्रदाय किए गए या नहीं
उत्तर:नहीं
प्रश्न:आपके द्वारा एसएफसी के खाते से कितनी राशि आहरण की गई है
उत्तर:कोई जानकारी नहीं है।
प्रश्न:राशि आहरण की प्रक्रिया का विवरण बताइए
उत्तर:कोई जानकारी नही है।
प्रश्न:आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर राशि भुगतान के संबंध में OTP प्राप्त हुई अथवा नहीं हॉ
उत्तर। हॉ
प्रश्न:प्राप्त OTP का उपयोग किसके द्वारा किया गया
उत्तर राधे केवट
प्रश्न:भुगतान के संबंध पर आपके मोबाइल पर कितनी बार ओटीपी प्राप्त हुई
प्रश्न:तीन बार
प्रश्न:अगर ओटीपी का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा किया गया तो उसका नाम और पद और मोबाइल नंबर
उत्तर:राधे केवट बीआरसी कार्यालय बदरवास
प्रश्न:आपके द्वारा खाते की ओटीपी किस कारण से मांगी गई
उत्तर: ओटीपी इसलिए मांगी गई कि आपके खाते में राशि जमा हो जाएगी
अन्य मत देना चाहते है
FFL ट्रेनिंग में बीआरसी श्री अंगद सिंह तोमर बीआरसीसी बदरवास महोदय ने सभी शिक्षकों को बताया गया कि हमारे कहने पर या राधे जी के कहने पर ओटीपी बिना झिझक बता देना। इसलिए हमने ओटीपी बता दिया था अन्य मत में कथन के पंचनाम पर सुरेश कुमार जाटव और सुखवती यादव का नाम और हस्ताक्षर है,और जांच दल ने यह पूछताछ शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीरोठ विकासखंड बदरवास शिवपुरी में की थी।
यह जांच पूर्णत: सिद्ध हो चुकी है लेकिन जांच के नाम पर BRCC बदरवास अंगद सिंह तोमर को शिवपुरी प्रशासन बचाने का प्रयास जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि यह DPC कार्यालय से होते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की टेबल पर अटकी हुई है। इस मामले को जानने के लिए कलेक्टर शिवपुरी से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका है। अब इस जांच के पन्ने भी बहार आने लगे है फिर भी अंगद सिंह तोमर पर कार्यवाही की बात तो दूर की बात है बीआरसीसी की कुर्सी तक से हटाया नहीं गया है।