SHIVPURI NEWS- नगर पालिका में मेजर सर्जरी, 22 कर्मचारियों के बदले प्रभार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में 4 टैंकर चोरी और 10 लाख की जालिया गायब होने से पब्लिक में एक शासकीय संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे है। घोटाले के लिए बदनाम शिवपुरी नगर पालिका अब टैंकर चोरी कराने को लेकर बदनाम हो रही है। सोशल पर पोस्ट आ रही है कि अब टेबिल कुर्सी पंखे और ईटो की भी जांच हो-जब टैंकर गायब हो सकते है तो कुछ भी गायब हो सकता है। यह प्रोपर्टी पब्लिक की है किसी कर्मचारी और अधिकारी की नही-कुछ ऐसी पोस्ट सोशल पर लिखी जा रही है। इस कारण नगर पालिका शिवपुरी मे अपने हिसाब से नौकरी कर रहे कर्मचारियों के प्रभार बदले गए है। टैंकर चोरी के बाद जिला प्रशासन नगर पालिका की सीआर सुधारने का प्रयास कर रहा है।

खेल मंत्री राजे ने किया था नगर पालिका छापमार दौरा

प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें विभिन्न शाखाओं की विजिट के दौरान कहीं भी उन्हें रिकॉर्ड संधारण के साथ पंजीबद्ध काम नहीं मिला था और नामांतरण जैसे प्रकरणों में लापरवाही पर उन्हें बाबू को कार्रवाई के दायरे में लिया था।

वहीं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को नपा की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को नपा में जब एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने सुबह 10.30 बजे मौका मुआयना कर हकीकत जानी तो आधे से अधिक कर्मचारियों के दस्तखत हाजिरी रजिस्टर पर नहीं थे। और आवक-जावक शाखा के साथ विभिन्न शाखाओं के काम में अनियमितता थी।

नतीजतन उन्होंने सीएमओ सगर पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारें। इसके बाद सीएमओ ने जब शनिवार को निरीक्षण किया तो 98 कर्मचारी गैर हाजिर थे। इन सबके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए विभागीय काम में मजबूती आए इस वजह से इन कर्मचारियों के काम में अदला बदली कर दी। और एक साथ 22 कर्मचारियों को तीन दिन में चार्ज लेकर काम शुरु करने के निर्देश दिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर कार्रवाई की बात भी कही।

शहर में 25 कम्युनिटी हॉल के प्रभारियों से मांगे रिकॉर्ड

इस दौरान सीएमओ केशव सिंह सगर ने यह भी बताया कि शहर में 25 कम्युनिटी हॉल हैं और इनमें मानस भवन, गांधी पार्क हॉल के अलावा किसी का डाटा अपडेट नहीं। किन कम्युनिटी हॉल को कैसे किराए पर लिया जाता है और अब तक कितनों को इसे एलॉट किया, क्या शुल्क लिया। इन सब जानकारियों के न मिलने के चलते इनका पूरा हिसाब किताब मांगा गया है।

इन कर्मचारियों की हुई अदला-बदली

  • राजेंद्र जैन ARI अब तक वसूली शाखा में ड्यूटी अब इनके अलावा नामांतरण शाखा भी देखेंगे
  • दिनेश गुप्ता प्रभारी लेखापाल अब प्रधानमंत्री आवास योजना का काम देखेंगे
  • रोहित खेमरिया प्रधानमंत्री आवास योजना की जगह अब आवक जावक लिपिक
  • अदिति सिंघल योजना लेखा-शाखा से एनयूएलएम
  • रविकांत झा नगर पालिका स्टोर से लेखा शाखा
  • प्रमोद शर्मा संपत्तिकर वसूली से गौशाला प्रभारी
  • संदीप शर्मा आसिफ खान- अवैध होर्डिंग अभियान के साथ संपत्ति कर वसूली
  • किरन सोलंकी को राजस्व शाखा
  • सुषुमा श्रीवास्तव- स्वास्थ्य शाखा से नामांतरण शाखा
  • कुलदीप शर्मा- स्वास्थ्य शाखा
  • साधना शर्मा कैशियर और ऑडिट कंडिका
  • सुनील रावत, निर्माण शाखा से स्वास्थ्य शाखा
  • अरविंद कौरव, कंप्यूटर कार्य से नगर पालिका स्टोर शाखा
  • अब्दुल अकबर कुरैशी प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के साथ विद्युत व्यवस्था प्रभारी
  • जितेंद्र तोमर-डोर टू डोर कचरा कलेक्शन
  • अनिल गांगले- लॉगबुक सत्यापन
  • सोनू राठोर पंप अटेंडर से हाइडेंट प्रभारी सहायक
  • गोविंद सिंह जादौन, फिजीकल संप बैल से अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की जिम्मेदारी
  • राजू बाथम मेंटेनेंस शाखा से फिजिकल संपबैल प्रभारी
  • नरेंद्र श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शाखा से सतीश निगम सहा यंत्री के सहायक
  • मनीष शर्मा, अवैध अतिक्रमण से उद्यानिकी रख रखाव

हालात बदतर थे इसलिए दिए निर्देश

यह बात सही है कि खेल मंत्री जी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे इसके बाद एसडीएम साहब और मैने भी निरीक्षण किया तो पाया कि हालात बदतर हैं। इसके बाद शाखाओं के प्रभारियों की अदला बदली कर दी है और भी कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।
केशव सिंह सगर, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी।
G-W2F7VGPV5M