शिवपुरी। युवा मंच ने शिवपुरी के विद्यार्थियों के लिए रीडिंग स्पेस सह पुस्तकालय का उद्घाटन किया है। यह अध्ययन और पढ़ने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करता है। यह स्थान शिवपुरी के छात्रों के लिए नि:शुल्क है, जिन्हें अध्ययन करने के लिए सुरक्षित स्थान की आवश्यकता है। यह गांधी पार्क के पास नगर पालिका परिसर में स्थित है।
shivpuri news today में शिवपुरी शहर की सबसे पहली खबर है कि शिवपुरी के युवा मंच एक युवा स्वयंसेवी संगठन है जिसका प्रबंधन मंच के वालंटियर्स द्वारा किया जाता है। यह शिवपुरी के छात्रों को शैक्षिक अवसर प्रदान करके बदलाव लाना चाहते हैं।
पिछले साल छत्री में शाम-ए-दिवाली जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता,काउंसलिंग सहित विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते हैं। इस युवा मंच के वालंटियर्स एक हेरिटेज गैलरी भी विकसित कर रहे हैं ताकि जनता जान सके कि शिवपुरी में कौन सी विरासत मौजूद है और उस पर गर्व कर सकें।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए