SHIVPURI NEWS- करैरा के चितारी घाट पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर विवाद- चली गोलियां

NEWS ROOM
करैरा।
करैरा अनुविभाग में सीहोर थाना क्षेत्र स्थित सिंध नदी के चितारी घाट पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर आधी रात गोलियां चलने की बात सामने आ रही है। लेकिन गोलियां किसने किस पर चलाईं, पुलिस थाने में कोई भी पक्ष केस दर्ज कराने नहीं पहुंचा है। हालांकि घटना के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है।

जानकारी के मुताबिक सीहौर थाना क्षेत्र स्थित चितारी घाट पर माफिया द्वारा सिंध नदी में पनडुब्बियां उतारकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गोलियां चलने की आवाजें आने लगीं।

गोलियां चलने की घटना के बाद मंगलवार और बुधवार दोनों दिन ही चितारी घाट पर रेत का अवैध उत्खनन बंद हो गया है। हालांकि गोलियां चलने के बाद किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस थाने में सूचना अथवा शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अवैध रेत उत्खनन के लिए अब माफिया आपस में ही टकराव की स्थिति में आ गए हैं जिससे रेत उत्खनन बंद होने से राहत है। लेकिन गोलियां चलने की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।
G-W2F7VGPV5M