SHIVPURI NEWS- मध्य प्रदेश टैनिस लीग में अजय सांखला और अजय गुप्ता की जोड़ी चमकी, बने सीनियर उपविजेता

शिवपुरी।
इन्दौर में आयोजित एमपी टैनिस लीग प्रतियोगिता में अजय सांखला और अजय गुप्ता की जोड़ी ने जेनटेक हाक्स की टीम की और से खेलते हुए मध्यप्रदेश में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो की एमपी टेनिस लीग प्रथम बार आईपीएल की तर्ज पर टैनिस लीग की शुरूआत की है जिसमे सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश के अलग- अलग शहरों में प्रियोगिता अयोजित कर चयन किया।

इसी मे चयनित होकर अजय सांखला और अजय गुप्ता की सीनियर जोड़ी ने फाइनल में स्थान बनाया अजय सांखला और अजय गुप्ता पिछले 25वर्ष से टैनिस खेल रहे है, अजय सांखला विगत 15वर्ष से शिवपुरी के बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण दे रहे है एवम राष्ट्रीय एवम मध्य प्रदेश स्तर पर सीनियर रैंकिंग खेल भी रहे है।

इस दौरान अजय सांखला और अजय गुप्ता की जीत पर कलेक्टर रविंद्र सिंह चौधरी, एसपी रघुवश सिंह भदौरिया, जिला खेल अधिकारी डा के के खरे, खिलाड़ी छोटे खान, राजेश कोचेटा, सी बी पांडे बसंत शर्मा, राकेश शर्मा दीपक गर्ग, चिरोजी धाकड़, सुनील राजोरिया, अभिजीत भदौरिया जीतू कटारे, वेदांत डींगरा, ऋतिक गुप्ता, आशुतोष उपाध्याय एवम स्नेही जन डॉ शैलेंद्र गुप्ता, एड विष्णु गोयल,मुकेश भंडावत, संजय लुनावत राजेश गोयल राजेश वर्मा, डॉ एम डी गुप्ता, नंद किशोर राठी, राहुल गंगवाल,दिनेश शिवहरे, सुरेंद्र कोचेटा, राजू यादव(ग्वाल) ने उपविजेता जोड़ी को बधाईयां दी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए