SHIVPURI NEWS- डबल इंजन सरकार की लाभकारी योजनाओं से आमजन को रूबरू कराए कार्यकर्ता: सीमा शिवहरे

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भाजपा के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक बीते रोज आयोजित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ हुआ है।

उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनोपयोगी कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति करते हुए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। जिससे देश आर्थिक स्थिति में सुदृढ़ बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना तथा श्रमिक कार्ड योजना, अन्नपूर्णा योजना, शुभ शक्ति योजना, अक्षत कलेवा योजना, मातृ शक्ति योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, लाडली बहना योजना समेत कई विकास योजनाओं से आमजन को फायदा मिला है।

सीमा शिवहरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्वाभिमानी कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जनता के बीच पहुंचाकर बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य हुआ है। राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पंचायत स्तर तक शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं गांव, सड़क बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को और सुचारू किया गया है।

इस मौके पर महामंत्री अनीता झा, जिला मंत्री बबीता राठौर, जिला सह कार्यालय मंत्री मुन्नी कुशवाह सहित खरई ग्राम गणेश खेड़ा की मंडल अध्यक्ष सुषमा बैरागी, रन्नौद मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी, लुकवासा मंडल अध्यक्ष सीमा रजक, बदरवास मंडल अध्यक्ष सुनीता कुशवाह, कोलारस मंडल अध्यक्ष मधु जादौन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M