SHIVPURI NEWS- CCLE ट्रेनिंग में शिक्षक और शिक्षिका का फ्लाइंग किस वाला वीडियो वायरल

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी में शासन की मंशा अनुसार शासकीय स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओ को सीसीएलई ट्रेनिंग दी जा रही है। इस सीसीएलई ट्रेनिंग मे एक शिक्षक और शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे शिक्षिका डांस कर रही है साथ में शिक्षक भी ठुमके लगा रहे है,वही इस वायरल वीडियो में शिक्षक शिक्षिका को फ्लाइंग किस भी दे रहे है। सोशल पर यह वीडियो जैसे की वायरल हुआ आम जन अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे है।

पहले समझे आप मामले को
शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स के लिए सतत व व्यापक अधिगम मूल्यांकन प्रशिक्षण (सीसीएलई ट्रेनिंग) हो रही थी। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सतत और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने व शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनंदमय वातावरण में अपने कौशल का विकास कर सकें। इसलिए शिक्षक संवर्ग के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण दिया जाना था।

इस सीसीएलई प्रशिक्षण के दौरान करैरा के एक्सीलेंस स्कूल में शिक्षिका संगीता फिल्म एक्ट्रेस नीलम के रूप में दिखाई दे रही है मशहूर गाना "मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से" पर अपनी कमर मटकाते हुए दिखाई दे रही है। शिक्षिका शिक्षक संजीव अग्रवाल का हाथ पकड़कर उन्हें नाचने के लिए खींच लेती हैं। शिक्षक संजीव अग्रवाल भी अपने आप को गोविंदा बनने से नही रोक सके और डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इतना ही नही इस डांस में शिक्षक शिक्षिका को फ्लाइंग किस भी दे रहे है।

प्रभारी ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सीसीएलई प्रशिक्षण के प्रभारी अरविंद यादव से जब इस शिक्षक और शिक्षिका के बीच हुए इस प्रकार के डांस के बारे में पूछा तो अरविंद यादव ने बेतुका बयान देते हुए इस डांस को सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक हिस्सा बता दिया। वहीं, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि सीसीएलई प्रशिक्षण में नृत्य की एक्टिविटी भी होनी थी ऐसे में अगर कुछ गलत हुआ है तो वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करेंगे।

वायरल वीडियो पर आ रहे कुछ कमेंट
इस वायरल वीडियो पर कमेंट आ रहे है विजय झा ने लिखा है कि इतनी स्प्रिट से यह मेडम इस उम्र में डांस कर रही है उतनी स्प्रिट से अगर बच्चों को विद्या अध्ययन कराए तो बेहतर होगा,वही इस लोग इस वीडियो को स्कूल में अश्लील नृत्य लिख रहे है वही सबसे ज्यादा चर्चा मास्टर साहब की फ्लाइंग किस की हो रही है।