SHIVPURI NEWS- भाजपा नेता ने खरीदी गाय,76 हजार की ठगी: पोहरी तक पहुंची थी गाय-लेकिन मिली नही

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया के जरिए 10-10 लीटर की दो गाय खरीदने का मामला सज्ञान में आया है। अज्ञात ठग ने भाजपा नेता को बातों में उलझाकर 76 हजार रु. की ऑनलाइन ठगी कर दी है। ठगे जाने के बाद बैराड़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता देवेंद्र कुमार गुप्ता निवासी वार्ड 8 बैराड़ का सोशल मीडिया के जरिए 18 मई को राजस्थान के किसी सोनू जाट नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ। 10-10 लीटर दूध देने वाली दो गाय खरीदने के लिए देवेंद्र की सोनू से बातचीत हुई। सोनू जाट ने ट्रांसपोर्ट चार्ज के तौर पर 5 हजार रुपए जमा कराने को कहा। देवेंद्र गुप्ता ने मोबाइल नंबर 7549314319 पर 5 हजार रुपए एडवांस फोन पे कर दिए। अगले दिन 19 मई को फोन आया कि मैं राहुल ड्राइवर बोल रहा हूं, आपकी गाय राजस्थान से सोनू जाट ने भेजी हैं, मैं लेकर आया हूं।

ड्राइवर ने कहा कि मेरा जीपीएस सिस्टम खराब हो गया है, मैं शिवपुरी बायपास पर खड़ा हूं, आप 21 हजार 500 रुपए फोन पे नंबर 8653881862 पर भेज दो, मुझे आवश्यकता है। राहुल ने भरोसा दिलाने के लिए कहा कि आप गाय का पेमेंट तभी देना, जब मैं बैराड़ आने पर आपको पैसे लौटा दूंगा। इसके बाद राहुल का फिर से फोन आया कि मैं पोहरी चौराहे पर आ चुका हूं।

मुझे गाय रिसीव कार्ड बनवाना पड़ेगा, वह सोनू जाट बनवाएगा और आप सोनू को फोन लगाकर बात कर लो। सोनू जाट से बात करने पर उसने कहा आपको 28 हजार रुपए गाय रिसीव करने के डालने पड़ेंगे। उसने कहा कि आप चिंता ना करें, ड्राइवर के पास पैसा है, वह आकर आपको दे देगा। आपको गाय अभी आधे घंटे में मिल जाएंगी।

गाय रिसीव के नाम पर सोनू जाट ने 8653881862 पर 28 हजार रुपए फोन पे करवा लिए। इस तरह गुमराह कर कुल 76 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। कुल 76 हजार रुपए भेजने के बाद देवेंद्र गाय आने का इंतजार करता रहा। काफी इंतजार करने के बाद भी ना गाय आई और न ही बेचने वाले।
G-W2F7VGPV5M