SHIVPURI NEWS- कियोस्क संचालकों ने किया आदिवासियों के साथ धोखाधडी,16 खातों में हुआ फ्रॉड

NEWS ROOM
बदरवास।
आज भी आदिवासी समाज को थोड़े प्रलोभन में गुमराह किया जा सकता है, मामला बदरवास थाना क्षेत्र के दोहा पंचायत के आदिवासी बस्ती दीवट का है जहां आदिवासी के साथ क्योस्क सेंटर संचालक दिनेश, मुकेश एवं राहुल द्वारा उनके खाते खोलकर और उनके एटीएम जारी कर लगातार खातों से राशी का आहरण करते रहे।

जानकारी के अनुसार मामला किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने के नाम पर इस गांव के 16 आदिवासियों को कोलारस एक्सिस बैंक में जाकर इनके खाते भी खुलवाए एवं एटीएम भी स्वीकृत कराए लेकिन इन आदिवासियों को यह पता नहीं था कि उनके नाम पर जो एटीएम चेक बुक जारी की गई हैं किस कार्य से हुए हैं और खाता खुलवाने के 3 दिन बाद यह आदिवासी अपनी 2 जून की रोटी की व्यवस्था के उद्देश्य भिंड में गेहूं की फसल काटने के लिए निकल गए थे।

जैसे वहां से लौट कर आए तो उन्हें क्या पता कि उनके नाम पर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा हो गया जैसे ही अपने घर दीपक पहुंचे तो राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस के द्धारा प्रकाश पुत्र सुगन आदिवासी के पुत्र को गिरफ्तार कर ले गई इस पूरे मामले को आदिवासी समझ नहीं पाए। इस पूरे मामले की स्वदेश की टीम ने पड़ताल की तो पता चला थाना हाजा प्रकरण 05/2023 धारा 420,120,भादस में पकड़ा गया।

जब पूरे मामले की क्रमश: जब पड़ताल की तो बदरवास थाना क्षेत्र के दोहा थाना क्षेत्र के दीवट गाँव के 16 आदिवासी को इंदार थाना क्षेत्र के राजाराम पुत्र अंगद आदिवासी सिंगराम पुत्र अंगद आदिवासी राजाराम पुत्र प्रकाश आदिवासी,शिवराज पुत्र अंगद आदिवासी, रामवीर पुत्र गुद्रा आदिवासी, लख्खू पुत्र रामचरण आदिवासी , दशरथ पुत्र पुत्र विक्रम आदिवासी , मेहरबान पुत्र गुद्रा आदिवासी, विक्रम पुत्र हल्कू आदिवासी, सुरेश पुत्र मंगू आदिवासी, कल्ला पुत्र बालू आदिवासी, सविता पत्नी कल्याण आदिवासी, सिरनाम पुत्र पहलू आदिवासी,अमरसिह पुत्र हरीराम आदिवासी, शिवकुमारी पत्नी सिंगराम आदिवासी, प्रकाश पुत्र सुगन आदिवासी ग्राम दीवट ग्राम पंचायत धुआ थाना बदरबास है।

इन क्योसिक संचालकों के द्वारा खाते खुलवाने गए थे उनकी शिकायत एसपी शिवपुरी, एसडीओपी कोलारस,टीआई बदरवास को इन तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है, इंदार थाना क्षेत्र के राहुल पुत्र मुकेश कुशवाह पीरोठ, दिनेश पुत्र बाबूलाल कुशवाह,दिलीप पुत्र मुकेश कुशवाह के द्धारा इन 16 आदिवासियो को एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने लेकर गए थे सभी खातों के एटीएम भी बनवाए थे।
G-W2F7VGPV5M