शिवपुरी में बेरोजगार युवाओं को जॉब का मौका, जिले में लगे रहे है शिविर:12 से 18 हजार रुपए वेतन

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जीडीएक्स लिमिटेड कंपनी नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड पद की भर्ती के लिए शिवपुरी के सभी विकास खंडों में 30 मई से 8 जून तक प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक रोजगार भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा। सभी विकासखण्ड प्रबंधक ग्राम पंचायत स्तर एवं संकुल संगठन स्तर पर रोजगार पंजी में शामिल बेरोजगार शिक्षित युवकों बेरोजगार युवकों को इस कैंप की सूचना दें एवं प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें। जिससे उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.अरविंद भार्गव ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 250 रूपए का फार्म भरना होगा, सभी चयनित प्रतिभागियों को नोएडा के ट्रेनिंग सेंटर में 15 दिवस की आवासीय ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए 8 हजार शुल्क आरंभ में ही जमा करना होंगे। जिसमें वर्दी 1 जोड़ी जूते और कैप कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।

कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए प्रतिमाह 12 हजार रुपए तनख्वाह दी जाएगी एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद हेतु प्रतिमाह 18 हजार रुपए तनख्वाह दी जाएगी।
रोजगार भर्ती कैंप का कार्यक्रम 30 मई विकासखंड खनियाधाना के आजीविका मिशन कार्यालय खनियांधाना, 31 मई को विकासखण्ड पिछोर के जनपद पंचायत पिछोर, 1 जून को विकासखण्ड नरवर के जनपद पंचायत नरवर में आयोजित किए जाएगें।

2 जून को विकासखण्ड पोहरी के जनपद पंचायत पोहरी, 5 जून को विकासखण्ड करैरा के आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा, 6 जून को विकासखण्ड बदरवास के बीआरसी भवन, जनपद पंचायत बदरवास, 7 जून को विकासखण्ड कोलारस के जनपद पंचायत कोलारस, 8 जून को विकासखण्ड शिवपुरी के 26 नम्बर कोठी फतेहपुर रोड़ शिवपुरी में आयोजित किए जाएगें।

भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा के मोबाइल नंबर 9799414022 से संपर्क किया जा सकता है। सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु योग्यता 10वीं पास उम्र 19 से 45 वर्ष कद 168 सेंटीमीटर, वजन 55 किलो एवं सुपरवाइजर पद हेतु योग्यता 12वीं पास कंप्यूटर ज्ञान हो, उम्र 21 से 45 वर्ष कद 170 सेंटीमीटर एवं वजन 55 किलो रहेगा।
G-W2F7VGPV5M