शिवपुरी। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आज एक दुकानदार ने शिवपुरी में लगने वाले सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड में लगने वाले मेले में दुकान के किराए को लेकर शिकायत की है। पीड़ित ने कहा कि मेला लगवाने वाले ठेकेदार ने मेरे से दुकान का किराया डेढ़ लाख रुपए मांगा है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए दिलीप पुत्र महावीर प्रसाद जैन निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी ने बताया है कि वह सिद्धेश्वर मेला में हर साल अपनी दुकान लगाता है। लेकिन इस वर्ष ठेकेदार भालचंद्र शिवहरे उसे दुकान लगाने की जगह नहीं दे रहा।
पीड़ित ने बताया है कि वह हर बार दुकान लगाता है तो उसने ठेकेदार से दुकान लगाने का आग्रह किया तो वह उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा है। जिस पर से पीड़ित ने कलेक्टर से मेला में दुकान लगाने और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।