Shivpuri News- शिवपुरी में महावीर जयंती पर चांदी के रथ में सवार भगवान ने किया नगर भ्रमण

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भगवान महावीर के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर सोमवार को जैन समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भगवान की रथ यात्रा निकाली। इस रथ यात्रा के दौरान भगवान महावीर ने चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया।

यह रथ यात्रा चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार से प्रारम्भ हुई जो सदर बाजार, गांधी चौक, माधव चौक से वापिस होकर पुनः गांधी चौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग होकर, कीर्ति स्तंभ, कोतवाली रोड, कस्टम गेट होकर पुनः चंद्रप्रभु जिनालय पर पहुंची। यहां पर पद्म सागर महाराज के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक किया गया।

रथ यात्रा के दौरान हर गली, चौराहे और रास्ते पर जैन समाज के लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतारी। इस दौरान चल समारोह में शामिल हुए महिला- पुरूषों ने डांडिया और गरवा कर अपनी खुशी का इजहार किया। अंत में मंदिर पर पद्म सागर महाराज के प्रवचन हुए। रात में महावीर जिनालय पर आचार्य भक्ति, जिज्ञासा समाधान एवं पाठशाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।