कोलारस। कोलारस के अनुविभागीय दंडाधिकारी मोतीलाल अहिरवार ने सोशल मीडिया के वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए घूस लेते हुए दिखने वाले पटवारी लालाराम आदिवासी ग्राम इच्छौनिया हल्का क्रमांक 111 तहसील रन्नौद को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश में एसडीएम ने लिखा है कि हल्का पटवारी का यह कृत्य पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के विपरीत है तथा अशोभनीय है जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है।
वीडियो में रन्नौद तहसील का पटवारी लालाराम तौलिया और बनियान में खुले में पैसे लेते दिखाई दिया। लालाराम इचौनिया हल्का 111 पर पदस्थ था और उस पर आरोप है कि उसने वन विभाग की जमीन को राजस्व की बताकर मोगिया समाज के लोगों से 1 लाख 65 हजार रूपए वसूले थे।
जिसकी शिकायत मोगिया समाज के लोगों ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से की थी और विधायक ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने उसी तारतम्य में पटवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में पटवारी लालाराम आदिवासी को तहसील कार्यालय बदरवास में अटैच किया गया है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए