SHIVPURI NEWS- बेडारी के जंगल में लगी आग, एक महीने पहले भू-माफिया और फॉरेस्ट टीम में हुआ था विवाद

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी के कोलारस बीट के बेडारी के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। बता दें कि इस क्षेत्र पर भू-माफियाओं की नजर है एक माह पहले इसी जंगल में वनकर्मियों और भू-माफियाओं के बीच झड़प हुई थी।

जानकारी के अनुसार बेडारी गांव के पास रेंज की जमीन पर भूमाफिया द्वारा कुछ ही दिनों में लगभग 50 बीघा जमीन पर लगे हरे-पेड़ों को काट दिया गया है और आज उसी क्षेत्र में आग भडक़ी है आग भडक़ने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

ग्रामीणों की मानें तो इस फॉरेस्ट की जमीन पर बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा जा चुका है और अब जमीन को खेतनुमा बनाने के लिए भू-माफियाओं द्वारा आग लगाई जा सकती है। रेंजर कृतिका शुक्ला का कहना है कि बेडारी के जंगल में आग किन कारणों से लगी है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जंगल में भडक़ी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
G-W2F7VGPV5M