SHIVPURI NEWS- कर्मचारी समाचार-रोजगार सहायकों के भी ट्रांसफर हो सकेंगे, पाॅलिसी पर चल रहा है काम

NEWS ROOM
शिवपुरी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायकों के लिए कोई तबादला नीति नहीं थी। लेकिन विभाग जल्द ही स्थानांतरण नीति लाने जा रहा है। विभाग के मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने रोजगार सहायकों की तबादला नीति के बारे में मीडिया को बताया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जहां तक मध्य प्रदेश में स्थानांतरण नीति की बात है, तो मई माह में मुख्यमंत्री ने स्थानांतरण पॉलिसी जारी करने की बात कही है। रही बात रोजगार सहायकों के स्थानांतरण की बात तो इसके लिए हम प्रस्ताव तैयार कर चुके हैं, और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पास वह गया है, जल्द स्थानांतरण नीति आ जाएगी।

हालांकि मंत्री ने स्पष्ट नहीं किया कि स्थानांतरण नीति में रोजगार सहायकों को गृह की ग्राम पंचायत में सेवा की छूट रहेगी अथवा नहीं। बता दें कि ग्राम पंचायत सचिवों को गृह पंचायत की बजाय दूसरी ग्राम पंचायतों में पदस्थी दी जाती है। इसके अलावा शिवपुरी जिले में अवैध उत्खनन मामले में मंत्री ने कहा कि कलेक्टर.एसपी ने डंपर जब्त किए और एफआईआर भी कराई है, आगे भी कार्रवाई कराएंगे।
G-W2F7VGPV5M