SHIVPURI NEWS- शिवपुरी नगर में स्थित प्लास्टिक सामग्री विक्रेताओं के विरुद्ध हुई कार्रवाई

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी नगर को अमानक प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए कलेक्टर रविन्द्र चौधरी द्वारा गठित दल ने आज 22 अप्रैल 2023 को नगर में स्थित प्लास्टिक सामग्री विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की। दल ने अमानक प्लास्टिक, कैरी बैग, ग्लास, स्ट्रा आदि का उपयोग एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों पर लगभग 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

इसी दौरान जानकारी मिलने पर जैन डिस्पोजल के गोदाम पर छापामारी करने पर बड़ी भारी मात्रा में वैवाहिक, मांगलिक आदि कार्यक्रमों में उपयोग में लायी जाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित ग्लास, चम्मच, स्ट्रा आदि सामग्री पाई गई, जिसके बड़े-बड़े कार्टून से गोदाम के कमरे भरे हुए मिले, जिन्हें तत्काल जब्त कर, ट्राॅली मंगवाकर भरवाया गया। आज विभिन्न स्थानों पर की गई इस संपूर्ण कार्रवाई मे लगभग 2 क्विंटल अमानक प्लास्टिक सामग्री जब्त की।

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई व लगातार दी जा रही समझाइश के बाद आज बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा वैकल्पिक कैरी बैग का उपयोग करते हुए भी देखा गया। इस मौके पर डाॅ एस के सगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने सभी से अपील की, कि वातावरण और नगर को स्वच्छ बनाने में दुकानदार व नागरिक सहयोग देवे, यह हम सब की जिम्मेदारी है।

कि दुकानदार व विक्रेता अमानक प्लास्टिक सामग्री, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व विक्रय न करें। वैवाहिक व मांगलिक आदि कार्यक्रमों में भी आम जनता सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें जो प्रकृति, जल, जीवन, जमीन के लिए घातक है। प्रशासन द्वारा ऐसी सामग्री के विक्रेताओं के गोदामों की जानकारी जुटाई जा रही है। जहाँ से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सामग्री बहुतायत में मिलने की संभावना है।

वहाँ से अमानक सामग्री जब्ती और जुर्माने की आगे और भी कड़ी कार्रवाई नगर प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस कार्रवाई में डाॅ के एस सगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी, सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार शिवपुरी, सतेंद्र गुर्जर नायब तहसीलदार, सचिन चौहान सहायक यंत्री, योगेश शर्मा स्वच्छता निरीक्षक, प्रमोद शर्मा आरआई तहसील शिवपुरी, दिनेश शिवहरे पटवारी, जयदेव दुवे पटवारी, दुष्यंत तोमर पटवारी, मयंक पाठक पटवारी, सफाई दरोगा नगर पालिका परिषद शिवपुरी शामिल थे।
G-W2F7VGPV5M