शिवपुरी। एनजीटी के निर्देशों के पालन में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व एवं उपस्थिति में शिवपुरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भदैया कुंड पर स्वच्छता अभियान 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 7 बजे से संचालित किया जाएगा।
जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में जिले के समस्त सामाजिक संस्थाएं एवं क्लब के सदस्यगण, सीआरपीएफ कैंप शिवपुरी के जवान, नगर की सामाजिक संस्थाएं आदि के साथ नगर पालिका शिवपुरी का अमला भी उपस्थित रहेगा। भदैया कुंड पर साफ सफाई का कार्य श्रमदान के माध्यम से किया जाएगा
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए