SHIVPURI NEWS- करैरा में साध्वी ऋतंभरा की कथा,घर घर जाकर निमंत्रण दे रहे है कैबिनेट मंत्री जसवंत जाटव

NEWS ROOM
करैरा।
करैरा में 27 अप्रैल से साध्वी ऋतंभरा जी की भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा के मुख्य यजमान मप्र शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव और उनकी धर्मपत्नी प्रभा जाटव रहेगी। कथा की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। 27 अप्रैल की सुबह 9 बजे 1100 कलशो की विशाल कलश यात्रा निकाली जाऐगी। इस कथा को सफल और इस ज्ञान सागर को जन जन तक पहुंचाने के लिए मंत्री जसवंत जाटव करैरा विधानसभा के गांव गांव जाकर निमंत्रण दे रहे है और सभी व्यक्तियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित कर रहे है।

27 अप्रैल को करैरा की मंडी प्रांगण में होने वाली साध्वी ऋतंभरा जी की कथा को भव्य बनाने के लिए अध्यक्ष मप्र शासन पशुधन विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव पिछले कई दिनो से करैरा विधानसभा के गांवों में घर घर जाकर कथा के निमंत्रण कार्ड दे रह है। जसवंत जाटव करैरा के निवासियो से आग्रह कर रहे है कि साध्वी ऋतंभरा के श्रीमुख से गंगा की गंगा 7 दिन प्रवाहित होने वाली है,इसलिए इस धर्मलाभ को लेने सभी पहुंचे।

यह है कार्यक्रम

27 अप्रैल को सुबह 9 बजे करैरा में स्थित बगीचा वाले हनुमान मंदिर से 1100 कलशो की विशाल कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल मंडी प्रांगण के लिए प्रस्थान करेगी,इसके बाद कथा स्थल पर देव पूजन और भागवत पूजन किया जाएगा

28 अप्रैल सुखदेव मंगलाचरण,बराह कपिल अवतार कथा 29 अप्रैल प्रहलाद चरित्र समुद्र मंथन प्रसंग और वामन अवतार कथा,28 अप्रैल गंगा जी का अवतरण प्रसंग,श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहेगी,01 मई को नंदबाबा के यहां श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा 02 मई उद्धव गोपीचंद संवाद,श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह महोत्सव और फाग महोत्सव का आयोजन किया जाऐगा 03 मई को द्धरिकाधीश की लीला दर्शन,सुदामा चरित्र,परीक्षित मोझ और कथा के अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति गीता दान और विशाल भंडारे का आयोजन होगा
G-W2F7VGPV5M