Shivpuri News- ​विवाहिता बोली, मंदिर ले जाने के बहाने ननदोई ने अपने दोस्त के साथ मेरा बलात्कार किया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक विवाहिता ने अपने ननदोई और उसके दोस्त पर बलात्कार करने के आरोप लगाए है। विवाहिता ने बताया कि पति बहार गया था और ननद का पति अपने साथ मंदिर ले जाने के बहाने अपने दोस्त के साथ बलात्कार कर दिया। जब पति वापस लौटा तो उसे पूरी घटना बताई,जब थाने गए तो बहार से ही किसी पुलिस वाले ने हमे भगा दिया।

शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास एक फार्म हाउस पर रहने वाली महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि मेरे पति की पहली पत्नी की मौत के बाद मेरा पति मुझे अशोकनगर से विवाह कर आठ साल पहले लाया था। मेरी भी शादी पहले हो चुकी थी जो टूट चुकी थी मेरा एक दुधमुंहा बच्चा था। जिसे में दूसरी शादी करने के बाद अपने साथ ले आई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। मेरा पति फार्म हाउस पर रहकर बटाई से खेती करता था और साथ ही कभी कभी ट्रक पर हेल्परी के भी चला जाता था।

दोस्त को माना बहनोई
मेरे पति की बहन की शादी सेसई गांव में हुई है। सेसई में ही माखन रावत की ससुराल है कुछ समय पहले मेरे पति की मुलाकात माखन से सेसई में हुई थी। दोनों में दोस्ती बढ़ी इसके बाद मेरा पति माखन रावत को अपना बहनोई मानने लगा था। इसके बाद माखन कभी भी हमारे घर पर आता जाता रहता था।

महिला ने बताया कि होली की दौज के दिन मेरा पति ट्रक पर हेल्परी करने चला गया था। इसी दौरान माखन रावत मेरे घर आया और मुझे मंदिर पर दर्शन कराने के बहाने अपने साथ कार में बैठाकर श्योपुर जिले के छिमछिमा मंदिर के जंगल में ले गया। माखन के साथ बलराम गुर्जर और एक अन्य युवक भी था। जहां पहले जबरजस्ती माखन ने मेरे साथ बलात्कार किया इसके बाद बलराम ने भी मेरे साथ बलात्कार किया।

इसके बाद माखन किसी को कुछ न बताने की जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे फार्म पर छोड़ गया। अगले दिन में मेरे भाई के साथ कोतवाली में शिकायत करने पहुचे थे लेकिन उन्हें किसी पुलिस वाले ने बाहर से ही बाद में आने की कहकर लौटा दिया। तीन दिन बाद मेरा पति जब घर लौट कर आया तब मैंने अपने साथ हुई घटना के वारे में बताया था। आज मैने कलेक्टर और एसपी के समक्ष जनसुनवाई में पहुचकर शिकायत दर्ज कराई है।

पति बोला- माखन अपने दोस्त को बेचना चाहता है मेरी पत्नी

पति ने बताया कि उसके मुंह बोले बहनोई ने मेरे साथ गद्दारी की है माखन रावत अपने दोस्त बलराम गुर्जर को मेरी पत्नी को बेचना चाहता था इसी के चलते जब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका तो उसने भाव उसके दोस्त बलराम ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। इधर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कोतवाली पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्यवाही की जाएगी।