Shivpuri News- किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की इस तरह करें शिकायत, जानिए हेल्पलाइन नंबर

NEWS ROOM
शिवपुरी।
लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक कोई भी पिन, पासवर्ड ओटीपी, लोगिन आई डी, डेबिट क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, कार्ड की समाप्ति तिथि आदि किसी को भी न दें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें। कभी इनाम, लाटरी, सस्ती सामग्री खरीदना आदि के लालच में नही आए। वितीय धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति 155260 पर मदद के लिए संपर्क कर सकते है अथवा www.cybercrime.govt.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं|

वर्तमान में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आधारित ट्रांजेक्शन बढ़ रहे है, लोग बैंक शाखाओ में न जाकर विभिन्न डिजिटल माध्यमों से अपना लेन-देन कर रहे है और बैंक भी इसे बढ़ावा दे रहे है। परन्तु इसी का फायदा सायबर ठग उठा रहे है। वे फर्जी फ़ोन कॉल एप्स एवं लिंक भेजकर नागरिको की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं। बैंको द्वारा एवं भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर लोगों को सचेत करने के लिए समाचार पत्रों सोशल मीडिया इन्लेक्ट्रोनिक, मिडिया द्वारा इस हेतु विज्ञापन, सलाह द्वारा

सतर्क रहने के लिए कहा जाता है परन्तु इसके बाबजूद भी नागरिक लालच में आ जाते है। इस संदर्भ में बैंको द्वारा बार-बार अपनी शाखा नेटवर्क एवं विज्ञापनों द्वारा इनसे बचने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बैंक कभी भी अपने ग्राहकों की निजी जानकारियां आधार नंबर, जन्म दिनांक, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन नंबर आदि फ़ोन पर नही मांगते है।
G-W2F7VGPV5M