शिवपुरी। चुनावी साल में मप्र के मुखिया शिवराज सिंह ने सत्ता में बने रहने के लिए मास्टर स्ट्रोक के रूप में लाडली बहना योजना शुरू की है। सरकार का टारगेट है कि इस योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिले,इसलिए इस योजना पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जा रही है,अधिकारी सहित कई विभागों के कर्मचारी इस योजना को झोंक दिए है। निकाय और जनपद वार ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है।
सरकारी कर्मचारी सहित भाजपा के पार्षद सहित जिला स्तर पर भाजपा संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस योजना की सफल क्रियान्वयन के लिए जमीन पर उतर आए है। प्रत्येक दिन कितने आवेदन हुए है। इसे लेकर प्रत्येक दिन मेरिट सूची बनाई जा रही है।
बुधवार की स्थिति में शिवपुरी शहर में सबसे ज्यादा 7125 आवेदन हो चुके हैं जबकि शिवपुरी जनपद में महज 460 आवेदन हो पाए हैं। पोहरी नगर परिषद और जनपद दोनों ही पूरे जिले में सबसे पीछे चल रहे हैं। नगर पालिका शिवपुरी में योजना के तहत अब तक कुल 7125 आवेदन हो गए हैं। नगरीय निकायों में सबसे ज्यादा कोलारस में 1 हजार 28 आवेदन गए हैं। नोडल अधिकारी विष्णु भदकारिया ने बताया कि सीएमओ संजय श्रीवास्तव के सहयोग से हितग्राहियों के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।
बता दें कि मार्च के बाद अप्रैल में भी फार्म भरे जाएंगे। इसके बाद मई में फार्मों की जांच कराकर पात्र हितग्राहियों की लिस्ट तैयार की जाएंगी। उसके बाद जून के दूसरे सप्ताह से पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए की राशि जारी होगी जो हर महीने डाली जाएगी।
जिले की आठों जनपदों में आवेदनों की स्थिति
पिछोर 2928 आवेदन,नरवर 1290 आवेदन,करैरा 941,खनियाधाना 876,कोलारस 799,बदरवास 642,शिवपुरी 460,और पोहरी में सबसे कम आवेदन 338 आए हैै
नपा शिवपुरी सहित जिले की अन्य नप की स्थिति
शिवपुरी 7125 आवेदन,कोलारस 1028,खनियाधाना 1012,करैरा 767,बदरवास 627,बैराड़ 581 मगरौनी 467,रन्नौद 452,पिछोर 401,नरवर 326 और पोहरी 313 आवेदन आए है।
जिले में अब तक कुल 21 373 बहनों के आवेदन
शिवपुरी जिले में बुधवार तक कुल 21 हजार 373 बहनों के योजना के तहत आवेदन हो चुके हैं। आठों जनपद में सबसे अधिक पिछोर में 2928 आवेदन हुए हैं जबकि सबसे कम पोहरी में 338 आवेदन हुए हैं। एक हजार से ज्यादा आवेदन सिर्फ दो ही जनपदों में हुए हैं।