आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार, बेडिया ने की प्रभारी मंत्री को शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में आईएस विभाग शिवपुरी द्वारा आंगनबाड़ी मरम्मत के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी जांच कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह वेडिया ने प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को एक शिकायती पत्र के माध्यम से जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं।

आरईएस विभाग शिवपुरी द्वारा जिले के सभी जनपदों में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य राशि स्वीकृत करा कर बिना टेंडर बुलाए अपने चहेते लोगों को कार्य दिया गया और जिससे न तो आंगनबाड़ी भवनों में ठीक से कार्य हुआ हैं इतना ही नहीं उन्हें मरम्मत कराने के नाम पर करोड़ों रुपए का भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के नाम पर मात्र पुताई लिखाई आदि कार्य कराया गया है,जिसकी प्रत्येक आंगनबाड़ी मरम्मत के नाम पर दो-दो लाख रुपये की राशि आरईएस विभाग के अधिकारियों ने खुर्द-वुर्द कर दी गई है। जिला पंचायत सदस्य श्री बेडिय़ा ने शिवपुरी प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को उक्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए