शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में खनियाधाना क्षेत्र के सहारा पीड़ित खातेदारो ने आज एसएसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल को एक आवेदन सौंपा है। खातेदारो का कहना था कि दतिया में गृहमंत्री ओर अशोकनगर जिले सहित कई जगह वहां के विधायक जी ने पैसा दिलवा दिया है,लेकिन शिवपुरी जिले का पैसा दिलाने में कोई मदद नहीं कर रहा है जबकि सहारा प्रमुख पर शिवपुरी की सिटी में मामला दर्ज है।
आवेदन देने आए लगभग 1 दर्जन लोगों का कहना था कि सहारा कंपनी में अपनी अपनी मेहनत की पूंजी हेतु सहारा कंपनी में इन्वेस्ट की थी। हम सभी लोग सहारा कंपनी के जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता के रूप में विगत कई वर्षों से जुड़े रहे। सहारा कंपनी में खनियाधाना क्षेत्र के हजारों लोगों के करोड़ों रुपये कंपनी में फंसे हुये है कंपनी समय पूर्ण होने के पश्चात् भी 3-4 वर्षों का समय व्यतीत होने के बाद भी भुगतान नहीं कर रही है। वही कंपनी का खनियाधाना में ऑफिस बंद हो गया है इस कारण हमारा कोई कांटेक्ट नही हो पा रहा है।
आवेदकों ने बताया कि म.प्र. सहित कई राज्यों के कई जिलों में कंपनी ने दबाव में आकर तथा जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के उपरांत भुगतान दिया है। जैसे कि दतिया म.प्र. में माननीय गृहमंत्री जी के प्रयासों से भुगतान हुआ है। अशोकनगर म.प्र. में भी विधाययक वर्तमान में जावरा जिला रतलाम म.प्र. में भी कंपनी ने लोकल जनप्रतिनिधियों के दाबव में भुगतान किया है।
हमने अपनी पूजी सहारा कंपनी में बच्चों के भविष्य हेतु जमा किया था तथा एजेंटों के रूप में अन्य निवेशकों की पूंजी जमा कराई थी हम अब एजेंटों का जीना मुश्किल हो गया है तथा कंपनी के द्वारा भुगतान न होने की स्थिति में हमारा जीवन नारकीय व्यतीत हो रहा है। इसलिए माननीय से करबद्ध निवेदन है कि लाखों निवेशकों को ध्यान में रखते हुए सहारा कंपनी के भुगतान में उचित कार्यवाही करते हुये निवेशकों को रुपये दिलाये जाने की कृपा की जाए न करने की दशा में प्रकरण पंजीबद्ध कर उचित कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए