Shivpuri News- ट्रैफिक सिग्नल का इलेक्ट्रिक कनेक्शन काटने वाले लाइनमैन के खिलाफ FIR के आदेश

शिवपुरी। बार-बार ट्रैफिक लाइट के कनेक्शन विच्छेद करने वाले मामले में पुलिस विभाग ने अब सख्ती अख्तियार की है। यातायात सूबेदार से लाइनमैन द्वारा बिजली कट करने की शिकायत मिलने पर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने अब सीधी एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए है। 

दरअसल शहर के गुरुद्वारा रोड और ग्वालियर बायपास के साथ गुना बायपास पर ही ट्रेफिक लाइट कनेक्शन हैं। यहां के सिग्नल के आधार पर ही मुख्य मार्गों से निकलने वाला ट्रैफिक प्रभावित होता है। यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल से कहा कि अक्सर यहां की लाइट लाइन मेन द्वारा कट कर देने से सप्ताह में दो एक दिन ही लाइट ठीक से चलती है। फिर लाइट बंद हो जाती है। 

यातायात सूबेदार की इस शिकायत पर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल से की तो वह बोले ट्रेफिक सिग्नल की लाइट बार बार कट करना बर्दाश्त नहीं करेंगे, यह गंभीर लापरवाही है, और यदि कोई बिजली कंपनी कर्मचारी ऐसा कर रहा है। तो उसके विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए