कोलारस से कैला देवी के दर्शन करने निकले कुशवाह समाज के 17 लोग बहे:4 की लाश बरामद- सुरक्षित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी की लिए दुख भर खबर राजस्थान सीमा से मिल रही है कि शिवपुरी के कोलारस जनपद में आने वाले ग्राम पंचायत चिलावद में रहने वाले कुशवाह समाज के 17 लोग 14 मार्च को कैला देवी दर्शन करने पैदल अपने गांव से निकले थे जो आज सुबह चंबल नदी को पार करते समय हादसे में पानी में बह गए। बताया जा रहा है कि इनमे से 4 लोगों के शव प्रशासन ने रेस्क्यू कर लिया है वही 8 लोग पानी से सुरक्षित निकल लिए है।


जानकारी के अनुसार देवकी नंदन पुत्र हीरा कुशवाह उम्र 50 साल,श्रीमति अलोपा पत्नि देवकी नंदन कुश्वाह उम्र 45 साल,दीपक पुत्र देवकी नंदन कुशवाह उम्र 35 साल,कल्याणी पत्नि दीपक कुशवाह उम्र 33 साल,लवकुश पुत्र शान सिंह कुशवाह उम्र 12 साल,संगीता पत्नि सेवक कुशवाह उम्र 40 साल,सुनील पुत्र सेवक कुशवाह 22 साल,रश्मि पत्नि सुनील कुशवाह उम्र 20 साल,चेक पुत्र ठकुरा कुशवाह उम्र 45 साल,कल्लो बाई पत्नि चैउ कुशवाह उम्र 43 साल,ब्रजमोहन पुत्र पप्पु कुशवाह उम्र 18 साल,राकेश पुत्र मुरारी कुशवाह उम्र 45 साल,संपत पत्नि राकेश कुशवाह उम्र 43 साल,धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह उम्र 25 साल और रामश्री पत्नि बचनलाल कुशवाह उम्र 50 साल निवासी चिलावद 14 मार्च के दिन दोपहर राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैलादेवी के दर्शन करने निकले थे।

बताया जा रहा है कि आज श्योपुर जिले के टेटरा थाना की सीमा मे आने वाले रतीघाट पर चंबल नदी को एक दूसरे के हाथ को पकडकर नदी पार कर रहे थे,तभी अचानक मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिससे यह सभी लोग पानी में वह गए। बताया जा रहा है कि 8 लोग तैर कर नदी से निकल आए वही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने 4 लोगों के शव बरामद कर लिए है वही 5 लोग अभी भी लापता है।

बताया जा रहा है कि चिलावद गांव के लोग और इन कुशवाह परिवार के रिश्वतेदार मोबाइल लगाकर संपर्क करने की कोशिश कर रहे है लेकिन संपर्क हो रहा है। वही इन 17 श्रद्धालुओ में 8 सदस्य का एक परिवार है वही 5 सदस्य का एक परिवार है। 
G-W2F7VGPV5M