राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
विकास यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत आज पोहरी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने भ्रमण किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों के द्वारा भी ग्रामीण जनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई।

पोहरी विधानसभा के निर्धारित रूट चार्ट अनुसार लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा ग्राम नौन्हेटाखुर्द, बीलबराकलां, मडखेड़ा, भैसरावन दैहदे छिनारी, बिलौआ, डोभा में पहुंचकर ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी एवं मौके पर ही हितलाभ का वितरण भी किया।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल रावत, एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया, जनपद सीईओ गगन बाजपेई सहित सीडीपीओ नीरज गुर्जर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोतीलाल, पीएचई से सहायक यंत्री कोली व अन्य विभागों के विभाग प्रमुख साथ थे।

विकास यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत निरामयम् योजना, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बंटवारा प्रकरणों का निराकरण, जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना, लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा आदिवासी बहनों के खाते में दी जाने वाली 1 हजार रूपए की राशि के आवेदनों का तत्काल मौके पर ही निराकरण कर हितलाभ का वितरण किया।

राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा ग्रामवासियों को गर्मियों के मौसम को देखते हुए पानी की कोई किल्लत ना आए इस हेतु गांव.गांव में हैंडपंप भी लगवाए जा रहे हैं।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण

विकास यात्रा के दौरान आज कुल 28.1 लाख रुपए की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए गए। जिसमें ग्राम पंचायत नोन्हेटा खुर्द में विकास यात्रा के दौरान 3 लाख 53 हजार रुपए की राशि से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बीलबरा कलां में 11 लाख 93 हजार रुपए की राशि से शा.प्रा.विद्यालय बगवासाखुर्द की बाउण्ड्री बॉल का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत भैंसरावन के ग्राम गढ़ा में 8 लाख 99 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे तालाब का जीर्णोद्वार एवं भूमिपूजन एवं ग्राम भैंसरावन में 3 लाख 56 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास रपटा निर्माण का लोकार्पण किया गया।