करैरा की ग्राम पंचायत उड़वाहा मे बिना सड़क डाले सचिव ने निकाल लिए थे दो लाख, निलंबित- Karera News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले की पंचायतों में शासकीय योजनाएं और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी लगातार कढ़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में करैरा की ग्राम पंचायत उड़वाहा के सचिव श्यामलाल छीपा को वित्तीय अनियमितता व कार्य में लापरवाही के चलते सीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत मुख्यालय करैरा रखा गया है। वहीं उनके स्थान पर ग्राम पंचायत पारागढ़ के सचिव अरविंद शर्मा को आगामी आदेश तक उड़वाहा के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बिना सड़क डाले निकाल लिए थे दो लाख

उड़वाहा के निलंबित सचिव श्यामलाल छीपा पर जनपद सीईओ करैरा द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर कार्रवाई की गई है। पत्र में सचिव द्वारा उड़वाहा में स्वीकृत 50 पीएम आवास में से केवल 15 आवास पूर्ण करने सहित आदिम जाति कल्याण विभाग से स्वीकृत पांच लाख की सीसी रोड में से 2 लाख रुपये आहरित कर लिए जबकि मौके पर कोई कार्य हुआ ही नहीं है। इस मामले में सचिव को तत्समय नोटिस भी जारी किया गया था। इसके अलावा मनरेगा योजना में कोई प्रगति नहीं किए जाने व मजदूरों को 4001 मानव दिवस अर्जित करने के लक्ष्य के मामले में भी प्रगति बेहद न्यून पाई गई।
G-W2F7VGPV5M