Shivpuri News- बजरंग दल संगठन के उपेन्द्र यादव बने विभाग संयोजक

शिवपुरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आवश्यक बैठक ग्वालियर में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा के द्वारा संगठन के निर्देशानुसार बजरंग दल संगठन में सक्रिय रूप से संगठन की गतिविधियों को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने वाले जिला संयोजक उपेन्द्र यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करते हुए विभाग संयोजक नियुक्त किया गया

जिस पर उपस्थित सदन के द्वारा तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ यह मनोनयन स्वीकार करते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शन किया गया वहीं उपेन्द्र यादव के विभाग संयोजक मनोनीत होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।

इस दौरान प्रांत मठ मंदिर संपर्क प्रमुख संजय शर्मा, मातृशक्ति की प्रांत संयोजक अनीता सिकरवार, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री नरेश ओझा, राम सिंह यादव, विनोद पुरी गोस्वामी, संदीप चौहान, हरेंद्र राजावत, विष्णु गर्ग आदि के द्वारा नव नियुक्त विभाग संयोजक उपेंद्र यादव को बधाइयां दी गई

साथ ही बजरंग दल संगठन के विभाग संयोजक मनोनीत होने पर उपेन्द्र यादव के द्वारा संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया गया और विश्वास दिलाया कि दी गई जिम्मेदारी का वह पूर्ण निष्ठा के साथ संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्राण.प्रण से तैयार रहेंगें।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए