Shivpuri News- किसान भाई कड़ाके की ठंड में फसलों को कैसे बचाएं, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। जिले के सहायक संचालक उद्यानिकी सुरेश सिंह कुशवाह एवं कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक  डॉ एम के भार्गव द्वारा आज किसानों के खेतों में भ्रमण करते हुए वर्तमान में फसलों को पाला एवं शीतलहर से बचाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग सुरेश सिंह कुशवाह एवं कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉण्एमण्केण्भार्गव ने बताया कि छोटे फल वृक्षों के पौधों को घास फूस या पॉलिथीन से ढकना, उत्तर दिशा में टटिया लगाना एवं नमी बनाए रखना जरूरी है।
 
फसलों फलों एवं सब्जियों की फसलों में 2 से 2.5 ग्राम घुलनशील गंधक को प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें। खेत की मेड़ों पर धुआं आदि करने से बचाव किया जा सकता है।
G-W2F7VGPV5M